जमशेदपुर : सिदगोड़ा बाजार में मंगलवार रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। आग से आभूषण की दो दुकानें जलकर राख हो गईं। इस दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे आस-पास की 40 दुकानों तक आग फैल गई। सूचना मिलते ही टाटा स्टील और अग्निशमनकर्मी 20 दमकल गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए और 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग से 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। पास में ही ग्रामीण बैंक और पेट्रोल पंप भी मौजूद है लेकिन आग की लपटें वहां तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। रात होने के कारण लोगों को आग लगने की सूचना देर से मिली, तब तक आग ने 40 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था।
Previous Articleहरियाणा को हराकर विजेता बनी टीम लौटी झारखंड
Next Article डेटा के आधार पर ही मिलेगा प्रमोशन : सुप्रीम कोर्ट
Related Posts
Add A Comment