सिंगापुर : पिछले दिनों काजोल और अजय देवगन सिंगापुर में अपार्टमेंट की खोज में जुटे थे। ये लोग मुम्बई छोड़कर वहां नहीं बसना चाहते बल्कि यह चाहते हैं कि सिंगापुर में पढ़ रही उनकी बेटी न्यासा उस अपार्टमेंट में रहे।
काफी खोजबीन के बाद उन्होंने एक अपार्टमेंट तलाश लिया है जो उन्हें पसंद आ रहा है। ऑर्किड रोड पर बना यह अपार्टमेंट शहर के सबसे पॉश एरिया में है। बता दें कि काजोल और अजय की बेटी न्यासा अब 15 साल की हो चुकी है सिंगापुर के नामी यूनाइडेट वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में पढ़ती है। फिलहाल न्यासा का स्कूल बोर्डिंग की सुविधा दे रहा है लेकिन खामोश रहने वाली न्यासा अपने घर में ही रहने चाहती है, इसलिए काजोल और अजय देवगन ने घर जैसा माहौल देने के लिए सिंगापुर में अपार्टमेंट की तलाश शुरू की और आखिरकार एक अपार्टमेंट फाइनल कर लिया है।