बोकारो। बोकारो डीसी के स्टेनो मुकेश कुमार को एसीबी ने गुरुवार को 70 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उन्हें धनबाद ले जाया गया। मुकेश की गिरफ्तारी सेक्टर चार स्थित डीसी आवास के सामने सुबह हुई। जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार डीसी आवास के सामने ही शिकायतकर्ता से घूस ले रहा था। उस समय डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल अपने आवास के भीतर लॉन में टहल रहे थे। मुकेश ने शिकायतकर्ता के घूस की रकम के साथ बुलाया था।
शिकायतकर्ता ने जैसे ही उसे रकम थमायी, मुकेश को शक हो गया। वह वहां से भागने लगे। तब एसीबी की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया। आवास के बाहर आपाधापी देख डीसी भी बाहर निकले। उन्होंने एसीबी के डीएसपी चंद्रदेव से बात की। एसीबी की टीम के साथ धनबाद की कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला भी मौजूद थीं। इससे पहले सुबह एसीबी और मजिस्ट्रेट की टीम बोकारो पहुंची थी। मुकेश कुमार बोकारो डीसी का स्टेनो होने के साथ-साथ आपूर्ति विभाग में बड़ा बाबू के पद पर भी काम करते हैं। बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार की बोकारो समाहरणालय में अच्छी पैठ है। वह स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर आॅपरेटर के पद पर बहाल हुए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में डीसी के स्टेनो बन गये।
डीसी की सफाई, मेरा कोई लेना-देना नहीं
इधर डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने स्टेनो की गिरफ्तारी के बाद कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो रही है। दोषियों पर कार्रवाई जरूर की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को उनसे या उनके आवासीय कार्यालय से नहीं जोड़ा जाये।
कर्मियों ने किया गिरफ्तारी का विरोध
मुकेश की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद समाहरणालय के कर्मी आक्रोशित हो गये। उन्होंने डीसी के स्टेनो की गिरफ्तारी का विरोध किया और कहा कि उन्हें फंसाया गया है।