कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत दिबौर स्थित बाराकुरा गांव में बीती रात वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा किये गये पथराव में रेंजर आनंद बिहारी सहित अन्य वन कर्मी घायल हो गये। वन्यप्राणी प्रक्षेत्र के रेंजर आनंद बिहारी को सूचना मिली थी कि तारा घाटी जंगल से अवैध रूप से खनन कर ढिबरा (माइका स्क्रेप) लदा 407 वाहन संख्या बीआर 27 5878 से कोडरमा की ओर ले जाया जा रहा है। रेंजर ने बताया कि सूचना मिलते ही वे गश्ती दल के साथ बाघीटांड़ चेकनाका के पास पहुंचे ही थे कि दिबौर की ओर से 407 वाहन पर नजर पड़ी। चालक गश्ती दल को देखते ही वाहन तेजी के साथ घुमा दिबौर मेघातरी की ओर भागने लगा। उक्त वाहन का पीछा करने के दौरान ताराघाटी के पास से एक सेलेरियो कार संख्या जेएच 09एक्स 8933 ओवर टेक करके गश्ती वाहन के आगे आ गया। जिसे धौनी यादव, पिता चांदों यादव, साकिन, मेघातरी, थाना के द्वारा चलाया जा रहा था। उक्त सेलेरियों कार गश्ती दल को आगे बढ़ने नहीं दे रहा था। इसी बीच, देखा गया कि ढिबरा लदा 407 वाहन मेघातरी के बाराकुरा गांव में चला गया। वन विभाग की टीम जब गांव में पहुंच कर उक्त वाहन को जब्त करने लगी, तभी धौनी यादव, भोली यादव पिता मुन्नी यादव और चालक कारू सिंह, पिता स्व चुरामन सिंह, मेघातरी टोला हरबे हथियार के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे।
रॉड से किया सिर पर वार : लोगों ने ग्रामीणों को उकसाकर गाली गलौज और ढेला पत्थर चलाते हुए वहां मौजूद वन कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। रेंजर ने बताया कि पथराव होता देख कई कर्मी वहां से भाग गये। इस दौरान धौनी यादव ने रेंजर के सिर एवं शरीर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया। दोनों आंखों में चोट आ गयी। इसके बाद रेंजर अचेतावस्था में जमीन पर गिर गया। वहीं, एक ग्रामीण के द्वारा सैमसंग का मोबाइल छीन लिया गया। बाद में वन कर्मियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया।
थाना में मामला दर्ज
घटना को लेकर रेंजर आनंद बिहारी द्वारा कोडरमा थाना में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। इस बाबत भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 337, 324, 307, 379 के तहत कांड संख्या 221/18 दर्ज किया गया है।