Delhi: शादी और प्यार जैसे रिश्तों में कपल्स के बीच लड़ाई-झगड़े या फिर बहस होना आम बात है, लेकिन यही आम बात कई बार विकराल रूप ले लेती है और रिश्ते खत्म होने की कगार पर पहुंच जाते हैं। ऐसा आपके साथ न हो, इसलिए हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जो आपको पार्टनर से लड़ाई-झगड़े के दौरान बीच में नहीं लानी चाहिए। अगर आपका पार्टनर के साथ झगड़ा या बहस हो रही है तो तुरंत माफी मांग लें। चाहे उस वक्त आपकी गलती न हो, फिर भी माफी मांग लें या फिर चुप्पी रखें। इससे उस वक्त के लिए आपके पार्टनर का गुस्सा शांत हो जाएगा और बाद में आप उसे आराम से पूरा मसला समझा सकते हैं।
लड़ाई या बहस के दौरान न तो ऊंची आवाज़ में बात करें और न ही चिल्लाएं क्योंकि अगर बहस के दौरान आपका पार्टनर आप पर चिल्ला रहा है या फिर ज्यादा गुस्से में है और आप भी उस पर उतना ही गुस्सा दिखाएंगे या फिर चिल्लाएंगे तो आपका रिलेशन बिगड़ सकता है।
कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर्स लड़ाई के दौरान पुरानी बातें बीच में ले आते हैं या फिर ऐसी बातें कह देतें है जो आपको या फिर पार्टनर को काफी ठेस पहुंचाती हैं। गुस्सा शांत हो जाने पर भी वह बातें याद रहती हैं। इसलिए ऐसी बातों को लड़ाई के दौरान बीच में लाने से बचें।
एक पार्टनर के लिए उसका आत्मसम्मान उतना ही ज़रूरी है, जितना कि आप। इसलिए बहस के दौरान बात चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, लेकिन उसके आत्मसम्मान को भूलकर भी चोट न पहुंचाएं।