शिलांग। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शिलांग पहुंचे कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार और समन पर तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष राजधानी शिलांग के पुलिस बाजार स्थिति CBI के ऑफिस में पहुंच गए हैं। रविवार की सुबह 10.30 बजे से दोनों से CBI की विशेष टीम ने पूछताछ आरंभ किया है।
ज्ञात हो कि राजीव कुमार से CBI की टीम शनिवार की शाम 07 बजे तक लगभग 08 घंटे तक लगातार पूछताछ की। सूत्रों ने बताया है कि राजीव कुमार CBI की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजीव कुमार और कुणाल घोष से CBI की टीम रविवार को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।
ज्ञात हो कि कुणाल घोष उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर शनिवार को शिलांग पहुंच गए थे। उल्लेखनीय है कि टीएमसी के नेता कुणाल घोष सारदा चिटफंड घोटाले के करोड़ों रुपये के घोटाले मामले के एक प्रमुख आरोपित हैं। इस मामले में वे जेल भी जा चुके हैं। फिलहाल CBI के ऑफिस में दोनों से पूछताछ आरंभ हो चुकी है।