जयपुर। प्रदेश में गुर्जर आरक्षण आंदोलन अब हिंसक रूप लेने लगा है। आंदोलन के तीसरे दिन धौलपुर में आगरा मुम्बई राजमार्ग पर रविवार दोपहर को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई।
झड़प के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के तीन वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आसूं गैस के गोले छोड़े और करीब एक घंटे बाद हाइवे खुलवाया। झड़प के बाद हुए पथराव में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। कलेक्टर नेहा गिरी और एसपी अजय सिंह मौके पर मौजूद है।