रांची। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच दिवसीय वनडे सीरीज का तीसरा डे-नाइट मैच 8 मार्च को जेएससीए स्टेडियम में होगा। दोनों टीम 6 मार्च को रांची पहुंच जायेंगी। सात मार्च को स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी। पांच साल बाद दोनों टीम जेएससीए स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 23 अक्टूबर 2013 को वनडे मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने आए थे। यह मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। रांची में 2017 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का दीदार होगा। सात अक्टूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जेएससीए में टी-20 मैच हुआ था। दोनों टीम यहां एक वनडे, एक टी-20 और एक टेस्ट मैच खेल चुकी है। अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
इन खिलाड़ियों का होगा दीदार
भारतीय टीमः विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, लोकेश राहुल, रिषभ पंत, अंबाती रायडू, मो. शमी, रोहित शर्मा, सिद्धार्थ कौल, विजय शंकर।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: आरोन फिंच, एडम जंपा, एस्टन टर्नर, ग्लैन मैक्सवेल, जैसन बेहरनडोफ, झाये रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोनिस, कुल्टर नाइल, नाथन ल्योन, पैट कुमिंस, पीटर हैड्सकोंब, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा।