डालटनगंज। पिपरा थाना क्षेत्र के दोनरा जंगल में शनिवार को सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया है। आशंका जतायी जा रही है कि लोकसभा चुनाव को प्रभािवत करने के लिए माओवादियों ने जंगल में हथियार और विस्फोटक को छिपाकर रखा था।
पुलिस ने कई सामान बरामद की
पलामू रेंज के डीआइजी विपुल शुक्ल को मिली सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है। उनके निर्देश पर सीआरपीएफ 134 बटालियन के अरविंद त्रिपाठी और अभियान एएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी। मौके पर सुरक्षाबलों ने दो देशी राइफल, पांच-पांच किलोग्राम के दो आइइडी प्रेशर कुकर, चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो हैंड ग्रेनेड, 200 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 50 पैकेट वैसलीन, 30 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, एक कैमरा फ्लैश, माओवादियों के पांच बैनर, पांच पिट्ठू बैग, 10 काला यूनिफॉर्म, भारी मात्रा में दवाईयां, नक्सली साहित्य, एक टिफिन, बोर्ड पर लिखने वाला चॉक आदि बरामद किया।