एजेंसी
चेन्नई। महेंद्र सिंह कठिन परिस्थितियों में भी ‘कैप्टन कूल’ कैसे बने रहते हैं, यह सब जानना चाहते हैं लेकिन अपना सक्सेस मंत्र धोनी फिलहाल किसी को बताने के मूड में नहीं हैं। एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में धोनी ने कहा कि चेन्नै सुपर किंग्स आईपीएल में इतनी सफल कैसे हुई इसका सक्सेस मंत्र वह रिटायर होने के बाद ही बतायेंगे। बता दें कि सीएसके अबतक आईपीएल के तीन सीजन जीत चुकी है जबकि दो सीजन में उसपर बैन रहा था। टीम के पास 9 बार प्लेआॅफ और 7 बार फाइनल में पहुंचने का भी रेकॉर्ड है। इसके बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, ‘अगर मैंने सबको यह बता दिया तो टीम वाले फिर मुझे खरीदेंगे नहीं।’ आगे फैंस और फ्रैंचाइजी मालिक के सपॉर्ट को वजह बताते हुए धोनी ने कहा कि इससे ज्यादा मैं रिटायर होने से पहले नहीं बता सकता।
रिटायर होने से पहले नहीं बताऊंगा सीएसके का सक्सेस मंत्र : धोनी
Previous Articleईरान पर प्रतिबंधों से चाबहार प्रॉजेक्ट अछूता
Next Article स्मिथ, वॉर्नर के आने से आॅस्ट्रेलिया मजबूत
Related Posts
Add A Comment