नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र कर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नौसेना के पोत से छुट्टी मनाने जाते थे। पीएम ने कहा कि जो लोग आज कह रहे हैं कि सेना किसी की जागीर नहीं है, उसी परिवार के लोग नौसेना के युद्धपोत आइएनएस विराट को लेकर छुट्टियां मनाने गये थे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिल्ली के सीएम का नाम लिये बगैर उनकी सरकार को नाकामपंथी बताया।
1984 के सिख दंगों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, इन्हें अपने पूर्वजों के नाम पर वोट तो चाहिए, लेकिन जब उन्हीं के कारनामे खंगाले जाते हैं, तो इन्हें मिर्च लग जाती है। अगर आप किसी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, तो उनके कारनामों का हिसाब भी देना होगा। कांग्रेस आजकल अचानक न्याय की बात करने लगी है। कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि 1984 के सिख दंगों का हिसाब कौन देगा?
कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि सिख दंगों से जुड़े लोगों को सीएम बनाना कौन सा न्याय है? कांग्रेस ने जो देश के साथ अन्याय किया, हम उसे कम करने की कोशिश कर रहे हैं। तीन दशक बाद 1984 के दंगों के आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचे हैं। हमने बीते पांच वर्ष में सत्ता के दलालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन्होंने जनपथ को दलालों का पथ बना दिया था।
‘नाकामपंथी’ से केजरीवाल पर हमला
पीएम मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बगैर आम आदमी पार्टी पर भी बड़ा हमला बोला। पीएम ने कहा, आजादी के बाद हमारे देश में चार राजनीतिक परंपरा रही हैं। पहला नामपंथी, जिनके लिए परिवार ही सबसे बड़ा है। दूसरा वामपंथी, जिनके लिए विदेशी विचार ही सबसे बड़ा रहा है। तीसरा दाम और दमनपंथी। चौथा है विकास पंथी, जिनके लिए देश का विकास ही सब कुछ है। दिल्ली के लोगों ने पांचवां मॉडल भी देखा है, जिसका नाम है नाकामपंथी।
टैक्सी की तरह किया युद्धपोत का इस्तेमाल
पीएम मोदी ने कहा, आज की पीढ़ी को कुछ सच्चाइयों से परिचित होना जरूरी है। कांग्रेस के नामदार मुझे गाली देने में कोई कमी नहीं रखते हैं। कांग्रेस के नामदार कह रहे हैं कि सेना किसी की जागीर नहीं है। देश की रक्षा करने वाली सेना को अपनी जागीर कौन समझता है, यह मैं बताऊंगा। क्या आपने सुना है कि कोई अपने परिवार के साथ युद्धपोत से छुट्टियां मनाने जाये। यह हमारे ही देश में हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार परिवार ने आइएनएस विराट का अपनी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था। उसका अपमान किया था। यह बात तब की है, राजीव गांधी भारत के पीएम थे और 10 दिन की छुट्टियां मनाने निकले थे।
पूर्व पीएम के ससुराल वाले भी छुट्टी पर
पीएम मोदी ने कहा, आइएनएस विराट उस समय समुद्र की रखवाली के लिए तैनात था। उनके पूरे कुनबे को लेकर आइएनएस विराट खास द्वीप पर रुका और 10 दिन तक रुका रहा। राजीव गांधी के साथ छुट्टी मनाने वालों में उनके ससुराल वाले भी थे। क्या विदेशी लोगों को युद्धपोत पर ले जाकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया गया था? नामदार परिवार की इस छुट्टी का किस्सा इतने पर खत्म नहीं होता। जिस द्वीप पर गांधी परिवार छुट्टी मनाने गया था, वहां रख-रखाव का काम भी नौसेना ने ही किया था। जब एक परिवार ही सर्वोच्च हो जाता है, तो देश की सुरक्षा दांव पर लग जाती है।