कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भड़की राजनीतिक हिंसा की घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाशीरहाट में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली के दौरान उनके निशाने पर पूरी तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं। उन्होंने कहा कि दीदी की बौखलाहट देखकर और यह जनसमर्थन देखकर मैं कह रहा हूं कि बंगाल की मदद से बीजेपी इस बार 300 सीट पार कर जाएगी और इसमें बंगाल की जनता की बहुत बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे बंगाल से आवाज आ रही है कि दीदी की सत्ता जाने वाली है और इसीलिए वह इस तरह बौखलाई हुई हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दीदी (ममता बनर्जी) बंगालियों की परंपरा को तार-तार कर रही हैं। वह अपनी ही परछाई से डरी हुई हैं और बौखलाई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी जमीन खिसक गई है। आज बंगाल से एक ही आवाज आ रही है कि 2019 में ही दीदी का पत्ता साफ होने जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘बंगाल में दीदी जैसे भड़की हुई हैं, उसने एक बात साफ कर दी है कि बंगाल और देशभर में बीजेपी अपने अकेले दम पर पूर्ण बहुमत ला रही है। दीदी की बौखलाहट देखकर और यह जनसमर्थन देखकर मैं कह रहा हूं कि बंगाल की मदद से बीजेपी इस बार 300 सीट पार कर जाएगी और इसमें बंगाल की बहुत बड़ी भूमिका होगी।’