वॉशिंगटन: अमेरिका के शक्तिशाली सर्विलांस ड्रोन को मार कर गिराए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पिछले दिनों अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का आग्रह किया था। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सोमवार से नए और बड़े प्रतिबंध लगाए जाने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा कि वह ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर अब भी विचार कर रहे हैं।
डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि ईरान के खिलाफ सोमवार से नए और बड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि ट्रंप ने इसके कुछ ही देर पहले कहा था कि यदि ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे, तब अमेरिका उसका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है।