नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के एक सौ दिन के भीतर इतिहास कायम कर दिया। मंगलवार को तीन तलाक बिल को राज्यसभा से पास करा कर इस कुप्रथा को अपराध बना दिया गया है। यह नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी जीत है, क्योंकि राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद इसे मंजूरी मिल गयी। संसद के उच्च सदन में बिल के पक्ष में 99 और विरोध में 84 मत पड़े। राजग की सहयोगी नीतीश कुमार की जदयू ने इस बिल का विरोध किया था।
समाज सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम : रघुवर
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्रिपल तलाक विधेयक राज्यसभा से पारित कर दिये जाने को भारत के समाज सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रिपल तलाक की पीड़ा झेल रही मुस्लिम बहनों को अब न्याय और सम्मान की जिंदगी जीने का हक मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।