नई दिल्ली: जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं। खुफिया एजेंसियों द्वारा हाल में मिले अलर्ट के बाद सुरक्षा बल हाइवे से गुजरने वाली सरकारी गाड़ियों की मूवमेंट को लेकर कड़ी चौकसी बरत रहे हैं। खुफिया सूचना के मुताबिक, आतंकी संगठन सुरक्षा बलों पर पुलवामा जैसे हमले की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों की ‘हालिया रणनीति’ को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने चेताया है आतंकवादी संगठन जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के पास खुफिया अलर्ट की कॉपी है कि आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कार बम का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक इनपुट में कहा गया है, ‘ऐसा लगता है कि आतंकवादियों की रणनीति सुरक्षा बलों पर कार बम और IED के जरिए निशाना बनाने की है। पुलवामा आतंकी हमले की तर्ज पर हमला हो सकता है।’
एजेंसियों के मुताबिक श्रीनगर को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकी हमले की आशंका ज्यादा है क्योंकि उनकी साजिशों के बारे में तमाम सूचनाएं हैं। एक अन्य इनपुट के मुताबिक पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा को नैशनल हाइवे पर अन्य आतंकी संगठनों के साथ मिलकर हमले को अंजाम देने को कहा है।