पोर्ट-ऑ-प्रिंस: उत्तरी हैती के एक कारोबारी को नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव का आधिकारिक विजेता घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कभी भी कोई राजनीतिक पद नहीं संभाला है। चुनावी न्यायाधिकरण ने माना है कि मतदान में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं मिले हैं। अस्थायी निर्वाचन परिषद ने मंगलवार को अंतिम परिणाम घोषित किए थे। जिसमें जोवेनल मोइज को 55 फीसदी वोटों के साथ पहले दौर का विजेता घोषित किया गया। यह परिणाम पिछले साल नवंबर में घोषित हुए प्रारंभिक परिणाम के बराबर ही था।
उनके निकट प्रतिद्वंद्वी जूड सेलिस्टीन को 20 फीसदी वोट मिले थे। विशेष चुनावी न्यायाधिकरण ने घोषणा की थी कि 20 नवंबर को हुए चुनाव में कुछ अनियमितता पाई गई लेकिन यह चुनाव को प्रभावित करने के लिए काफी नहीं था। उनकी इस घोषणा के कुछ ही घंटे बाद राष्ट्रपति पद परिणाम जारी कर दिया गया। मोइज का राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव पूर्व राष्ट्रपति मिशेन मार्टेली ने किया था। मोइज टेट काले पार्टी के उम्मीदवार थे।