गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र स्थित ओरियंटल बैंक आॅफ कामर्स में डीसी का जाली हस्ताक्षर कर खाता खुलवाने के मामले में मोतीलेदा पंचायत के मुखिया सुखदेव राय, पंचायत के सचिव रामकिशोर यादव, मुखिया के पीए परमेश्वर वर्मा व साईबर कैफे संचालक बासुदेव वर्मा को नगर थाना पुलिस ने बेंगाबाद प्रखंड मोतीलेदा से गिरफ्तार किया है। इस बाबत डीएसपी विजय आशीष कुजुर ने नगर थाना में पे्रस वार्ता के दौरान बताया कि मोतीलेदा के मुखिया सुखदेव राय एवं पंचायत सचिव रामकिशोर यादव ने ओरियंटल बैंक आॅफ कामर्स कोल्डीहा शाखा में पिछले दिनों उपायुक्त के पत्रांक 1255 दिनांक 13ध्12ध्2016 के आलोक में खाता खुलवाया था और खाते में बालू घाट से प्राप्त 1 करोड़ 88 लाख 80 हजार रुपए जमा कराये थे। जब उपायुक्त के पत्र का सत्यापन हुआ तो पत्र फर्जी निकला। श्री कुजुर ने कहा कि जब इसकी जानकारी उपायुक्त को मिली तो उन्होंने पूरे मामले का जांच का आदेश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया।
जांच में खुलासा हुआ कि मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा जमा कराये गये पत्र में फेर-बदल किया गया है। डीएसपी ने कहा कि राशि की निकासी करने के उद्देश्य से ही पेंडिका 1 को हटा दिया था। क्योंकि उपायुक्त ने राशि रोक लगाने से संबधित निर्देश इसमे जारी किया था। उन्होंने कहा कि पकड़ाये गये व्यक्तियों के द्वारा सरकारी धन की निकासी कर अपने लिये प्रयोग करने की थी। चुंकी मुखिया सुखदेव राय व पंचायत सचिव रामकिशोर यादव दोनों की लोक सेवक के दायरे में आते हैं, ऐसे में उनका यह कृत्य सरकारी गबन करने की स्पष्ट मंशा से परिलक्षित है। श्री कुजुर ने बताया कि साईबर कैफे संचालक बासुदेव वर्मा की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है क्योंकि इन सारे फर्जी कागजातों को बनाने में उसने अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 420, 419, 467, 468, 409, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर इंस्पेक्टर विरेंद्र राम, बेंगाबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार मौजूद थे।