कोडरमा। झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रविवार को कोडरमा प्रत्याशी यादव रमेश हलधर के पक्ष में जनसभा की। प्रखंड के हॉस्पिटल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार में 2 दर्जन से अधिक लोग भूखे मर गये। और दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली। पेंशनधारियों की पेंशन रद्द कर दी गयी।
अगर झाविमो की सरकार बनी तो बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ गरीब बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार किसी भी तरह की पढ़ाई का खर्च नहीं लगेगा। सारा खर्च हमारी सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का जमाना है। बच्चों को कंपीटिशन की तैयारी करने के लिए सरकार लैपटॉप उपलब्ध करायेगी।
मरांडी ने कहा कि पूरे 5 साल के कार्यकाल में रघुवर सरकार ने हाथी उड़ाये जिससे राहत कोष खत्म हो गया। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर स्वस्थ झारखंड बनाना है तो झाविमो के पक्ष में मतदान करें। जनसभा के दौरान कांग्रेस व भाकपा माले को छोड़कर कई लोग झाविमो में शामिल हुए। जनसभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर राणा ने की जबकि संचालन जावेद मस्तान ने किया। मौके पर केंद्रीय सचिव सुरेश साव, जिला अध्यक्ष बेदू साव, सरफराज नवाज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Previous Articleकाल के गाल में समा गया भानू का दाहिना हाथ
Next Article महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास, 0 रन 6 विकेट
Related Posts
Add A Comment