रांची। विधानसभा के बजट सत्र में विधायक प्रदीप यादव के जेपीएससी की परीक्षा में गड़बड़ियों की शिकायत पर सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जेपीएससी को लेकर इतना अविश्वास है कि जब रोज सुबह मैं सोकर उठता हूं तो भगवान से यह प्रार्थना करता हूं कि मेरे घर का कोई बच्चा जेपीएससी में पास न करे नहीं तो मुझ पर भी सवाल उठेंगे और कहा जायेगा कि मुख्यमंत्री ने ही कराया है। उन्होंने कहा कि जेपीएससी एक स्वतंत्र एजेंसी है, पर सरकार के हस्तक्षेप के कारण चीजें खराब हुई हैं। सरकार ने भी अपने दायरे को नहीं समझा और जेपीएससी ने भी नहीं समझा।
उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद जेपीएससी की सभी परीक्षाएं विवादों के घेरे में रहीं। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आनेवाले समय में जेपीएससी के माध्यम से सही तरीके से परीक्षाएं ली जायेंगी। इसके लिए सरकार नियमावली बना रही है। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है। सरकार समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर नियमावली बनायेगी। उन्होंने कहा कि केवल जेपीएससी ही नहीं जेएसएससी की कार्यप्रणाली का आकलन होगा और आकलन के बाद सरकार निर्णय लेगी।