पूरे देश में मुंबई नंबर वन पर है. मुंबई में सबसे ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 15 नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं.
15 शहर जहां सबसे ज्यादा कोरोनावायरस का कहर
मुंबई (महाराष्ट्र)- 81
कासरगोड (केरल)- 78
पुणे (महाराष्ट्र)- 31
हैदराबाद (तेलंगाना)- 27
कन्नूर (केरल)- 27
बीबीएमपी (कर्नाटक)- 26
गुरुग्राम (हरियाणा)- 24
सांगली (महाराष्ट्र)- 24
जीबी नगर (यूपी)- 22
भीलवाड़ा (राजस्थान)- 22
एर्णाकुलम (केरल)- 19
चेन्नई (तमिलनाडु)- 18
अहमदाबाद (गुजरात)- 18
शहीद भगत सिंह नगर (पंजाब)- 18
बेंगलुरु (कर्नाटक)- 17
दुनिया में कोरोना का कहर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब तक 979 हो गई है. इसमें 867 लोग अभी संक्रमित है. जबकि देश में अभी तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. 86 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं या इनको अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं दुनिया में इस बीमारी की चपेट में 6 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं. जिसमें 30,000 लोगों की मौत हो चुकी है