प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने लोगों को अलर्ट करने के लिए ट्वीट किया है। इसमें PM Care के फर्जी UPI आईडी के बारे में जानकारी दी गई है। ट्वीट के मुताबिक PM CARES Fund की सही UPI ID ‘pmcares@sbi’ है। स्पैमर्स ने इसी से मिलती-जुलती फर्जी UPI आईडी ‘pmcare@sbi’ बनाई है, जो डोनेशन करते वक्त लोगों को कंफ्यूज़ कर रही है। ध्यान से देखें तो फर्जी ID में ‘s’ गायब है। ऐसे में डोनेशन करते समय इस बारीकी को ध्यान में रखें और सही UPI ID पर ही डोनेशन दें। हर अकाउंट के साथ एक UPI ID लिंक रहती है. जब भी आप बैंक अकाउंट के लिए UPI आईडी सेटअप करते हैं तो एक यूनीक ID क्रिएट होती है. तो अगर कोई आपके अकाउंट में पैसे डालने को कहता है तो आपको उसे अपनी सही ID देनी पड़ती है. गलत स्पेलिंग या गलत आईडी पर भेजे गए पैसों का किसी अनजान अकाउंट में ट्रांसफर होने का खतरा रहता है.
इंडिया में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से डिजिटल पेमेंट सिस्टम बहुत आसान हो गया है. किसी की सिर्फ UPI ID जानकर सीधा उसके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का प्रोसेस काफी सरल है. लेकिन इसी का सहारा लेकर स्कैमर्स खूब फर्जीवाड़ा भी कर रहे हैं और अब जालसाजों ने PM CARES FUND के UPI ID का सहारा लिया है. दरअसल स्कैमर्स ने पीएम केयर्स फंड की फर्जा UPI आईडी बनाई है, जिससे लोगों झांसा देकर उन्हें चूना लगाया जा सके