कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाने की घटना सामने आई है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने घटना को ‘अतिसक्रियता’ बताते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई की बात कही. बरेली के जिलाधिकारी ने ट्वीट करके कहा कि प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा था. मतलब मजदूरों के लिए सैनिटाइजर स्प्रे सुरक्षित नहीं निकला. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि जो स्प्रे किया गया उसमें कौन सा केमिकल मिलाया गया था.
लेकिन बाद में डीएम ने ट्विटर पर घटना का बचाव भी किया. उन्होंने लिखा- ‘मास सैनिटाइजेशन का यह तरीका दुनिया के कई देशों में अपनाया जा रहा है.’