सोशल मीडिया यूजर्स बीते कुछ दिनों से लगातार बॉलीवुड की कई सेलिब्रेटीज पर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में डोनेशन ना देने को लेकर निशाना साध रहे हैं. इस लिस्ट में इन दिनों सबसे ऊपर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान चल रहे हैं. बीते दिन अक्षय कुमार पीएम राहत कोष में 25 करोड़ का दान कर के इस सूची से बाहर हुए हैं. जबकि सलमान ने भी फिल्म इंडस्ट्री के 25000 डेली वेज वाले मजदूरों के खाने-पीने का जिम्मा लेकर काफी हद तक ट्रोलर्स की लिस्ट से बाहर गए हैं.
सोशल मीडिया ट्रोलिंग इस स्तर तक बढ़ी कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को एक कविता के जरिए यह कहना पड़ा कि वे जो करते हैं उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि जिसने बताया उसके बारे में पता चल गया, लेकिन जिसने नहीं बताया उसके बारे में पता नहीं चला. वह दूसरी वाली श्रेणी में रहना पसंद करेंगे. इसके बाद लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर शाहरुख खान बने हुए हैं.
लेकिन इसी बीच एक नया ट्रेंड देखने को मिला जब शाहरुख खान की ओर से उनके फैन्स ने ट्रोलर्स को जवाब देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ट्विटर पर #StopNegativityAgainstSRK टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया और लोगों ने ट्रोलर्स को शाहरुख पर निशाना साधने के लिए जमकर कोसा. यहां तक कि शाहरुख खान के फैन्स ने उनके पूर्व में दिखाई गई दरियादिली और डोनेशन्स, चैरिटी आदि के स्क्रीनशॉट शेयर कर के लोगों याद दिलाया कि वो किने नेकदिल सेलिब्रेटी हैं. यही नहीं लोगों ने यहां तक कहा कि शाहरुख खान के खिलाफ पैसे देकर नकारात्मक कैंपेन चलाए जा रहे हैं. यहां पैसे खर्च करने के बजाए इन पैसों को पीएम राहत कोष में जाना चाहिए.