लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी लोग मास्क पहनना होगा. बिना मास्क पहले घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमित नहीं होगी.
यूपी सरकार 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क बनवाएगी. यह मास्क गरीबों को फ्री में मिलेगा जबकि अन्य लोगों को बेहद कम दाम में उपलब्ध होगा. यूपी के हर नागरिक को 2 मास्क दिए जाएंगे और एपेडिमिक एक्ट के तहत सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा.
इससे पहले शनिवार को प्रदेश सरकार ने विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ बनाने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को वृहद स्तर पर सुदृढ़ करने का कार्य किया जाएगा।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिये 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की है. लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो सकता