दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल में इलाज कराने आए 3 मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. ये तीनों मरीज हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के संपर्क में आए थे. ये सभी मरीज हॉस्पिटल में हेल्थकेयर वर्कर्स के भी संपर्क में आए थे.
कोरोना से संक्रमित हुए ये तीनों मरीज अस्पताल में केमो थेरेपी कराने आए थे. इसी दौरान इनका संपर्क हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ से हुआ जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए हैं.
अब इन मरीजों को विशेष इलाज के लिए राजीव गांधी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें, गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 51 मामले सामने आए जिनमें 4 का संबंध तबलीगी जमात से है. गुरुवार को ही कोरोना के 3 मरीजों की मौत हो गई
अभी हाल में दिल्ली सरकार के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के 2 नर्सिंग ऑफिसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उससे पहले इसी अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद अस्पताल ने डॉक्टर के संपर्क में आए 19 लोगों का टेस्ट कराया. इनमें से दो नर्सिंग ऑफिसर्स में कोरोना की पुष्टि हुई.