हजारीबाग: खीरगांव व पंच मंदिर चौक के पास 11 जनवरी को घटी घटना का समाचार संकलन और तस्वीर को कैमरे में कैद करने के क्रम में पत्रकारों के साथ उपद्रवी तत्वों द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार और कैमरा छीनने का प्रयास करने को लेकर शुक्रवार को पत्रकारों का एक दल प्रेस क्लब के नेतृत्व में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिला। पत्रकारों ने उपायुक्त से मामले की शिकायत करते हुए समाचार संकलन और तस्वीर कैमरे में कैद करने दौरान सुरक्षा की मांग करते हुए उक्त घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की। उपायुक्त ने पत्रकारों के दल को आश्वासन दिया कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 25 लोगों पर कार्रवाई की गयी है। सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने की भरपाई भी करनी होगी। शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। अध्यक्ष शाद्वल कुमार, सचिव विश्वेंदु जयपुरियार, निलेंदू जयपुरिया, टीपी सिंह, कृष्णा गुप्ता, अभय सिंह, प्रमोद सिंह, रवि, राजीव रंजन, अर्जुन सोनी सहित अन्य थे।
लोग शामिल थे।