स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि देश के जिलों को हॉटस्पॉट जिले,नॉन-हॉटस्पॉट जिले(जहां मामले सामने आ रहे हैं ) और ग्रीन ज़ोन जिलों (जहां कोई मामला सामने नहीं आया है) में बांटा गया है। हॉटस्पॉट जिले वो हैं जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं या मामलों की बढ़ने की गति तेज है।
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 11439 हैं, इनमें 9756 एक्टिव पेशेंट है। वहीं दूसरी ओर अब तक मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। जबकि 1306 मरीज ठीक हुए हैं। देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 लोग महाराष्ट्र के हैं।
दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1,998,111 है। वहीं करीब एक लाख 26 हजार लोग दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ चुके हैं। दुनियाभर में करीब 613,886 लाख केस सिर्फ अमेरिका में हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नये मामले सामने आने के साथ बुधवार को राज्य में यह आंकड़ा बढ़ कर 2,801 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में 66 और पुणे में 44 नये मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि जिन अन्य शहरों में नये मामले आये हैं, उनमें पिंपरी चिंचवाड़ (1), ठाणे शहर (1), ठाणे ग्रामीण (2), वसाई विरार (1) और मीरा भयंदर (2) शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि देश के जिलों को हॉटस्पॉट जिले,नॉन-हॉटस्पॉट जिले(जहां मामले सामने आ रहे हैं ) और ग्रीन ज़ोन जिलों (जहां कोई मामला सामने नहीं आया है) में बांटा गया है। हॉटस्पॉट जिले वो हैं जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं या मामलों की बढ़ने की गति तेज है।