नई दिल्ली
कोरोना के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था तेजी से मंदी की तरफ से बढ़ रही है। ऐसे में तमाम कंपनियों से हजारों की संख्या में लोगों को निकाला जा रहा है। ज्यादातर कंपनियों ने इस साल प्रमोशन और सैलरी हाइक पर रोक लगा दी है, लेकिन फ्रांस की आईटी कंपनी केपजेमिनी (Capgemini) ने अपने एंप्लॉयीज का मनोबल और विश्वास बढ़ाने के लिए शानदार सैलरी हाइक का ऐलान किया है।
भारत में काम करते हैं 1.2 लाख कर्मचारी
इस फ्रेंच आईटी कंपनी में कुल 2 लाख एंप्लॉयी काम करते हैं, जिनमें से 1.2 लाख भारत में काम करते हैं। भारत में काम करने वाले 70 फीसदी एंप्लॉयीज को हाई सिंगल डिजिट हाइक मिला है। मतलब 84000 एंप्लॉयीज की सैलरी में इजाफा हुआ है। सैलरी में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी।
एकोमोडेशन के रूप में 10 हजार अलग से
अगर कंपनी का कोई एंप्लॉयी लॉकडाउन में कहीं फंस गया है तो एकोमोडेशन के रूप में उसे 10 हजार रुपये कैश अलग से मिलेंगे। मंदी के कारण आईटी कंपनियों के पास नए प्रॉजेक्ट्स नहीं आ रहे हैं। फ्रेंच कंपनी ने कहा कि जिन एंप्लॉयी के पास कोई प्रॉजेक्ट नहीं है उन्हें भी सैलरी मिलती रहेगी।