जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा के जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास के सामने सब्जी बेच रहे मोहम्मद नसीम को आशीष पाल नामक युवक समेत अन्य लोगों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी. उसको गालियां देते हुए दुकान हटवाया और फिर लगाने पर जान से मारने की धमकी दे दी. इस घटना के बाद वह दौड़कर भागा और फिर टेल्को थाना पहुंचा. चूंकि, वह एरिया गोविंदपुर थाना के अधीन आता है, इस कारण उसको गोविंदपुर थाना भेज दिया गया. एरिया के डीएसपी खुद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद पिटाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया.
सब्जी दुकानदार मोहम्मद नसीम ने बताया कि जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में केंद्रीय मंत्री के आवास के पास वह सब्जी दुकान लगा रहा था. वह टेम्पो चलाता था, लेकिन लॉकडाउन में टेम्पो बंद होने के कारण वह सब्जी लेकर बेचने लगा था. अचानक से आशीष पाल समेत अन्य लोग बुधवार की दोपहर आये और सब्जी लगाने से रोक दिया. उन लोगों ने पहले उसका नाम पूछा. नाम जैसे ही मोहम्मद नसीम बताया, वैसे ही उसकी पिटाई कर दी गयी और फिर उसको वहां से भगा दिया गया. लोग सामान फेंक रहे थे, लेकिन किसी ने बीच बचाव कर उसको बचाया, जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में एक एफआइआर दायर कर दिया गया है