ये तस्वीर उत्तर कोरिया के एक रिजॉर्ट के बाहर की है और यही किम की स्पेशल ट्रेन खड़ी है। इन तस्वीरों को जारी करते हुए मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट ’38 नॉर्थ’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 21 और 23 अप्रैल को वोन्सान के लीडरशिप स्टेशन पर किम जोंग की ट्रेन स्पॉट हुई है। इन दिनों यह पूरा स्टेशन किम जोंग की फैमिली के लिए रिजर्व किया गया था। लेकिन इस ट्रेन के होने से ये दावा नहीं किया जा सकता कि किम जोंग यही है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि ट्रेन के होने का मतलब किम जोंग भी वही होगा। ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन ये जरूर कहा जा सकता है कि किम इन दिनों अपने देश के पूर्वी तट के एरिया मे ही हैआखिरी बार वह 11 अप्रैल को सबके सामने आए थे। जिसके बाद से ही किम की खराब सेहत की जानकारी सामने आई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कार्डियोवस्क्यूर डिजीज का इलाज चल रहा था और इसी बीच अब किम की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है