जमशेदपुर | होटल अलकोर में देह व्यापार के आरोप में जेल भेजी गयी कोलकाता की युवती ने पुलिस की पूछताछ में शरद पोद्दार समेत शहर के कई सफेदपोशों का कच्च-चिट्ठा खोलकर रख दिया है। उसने पुलिस को बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन विष्टुपुर के शरद पोद्दार ने अपने दोस्त के माध्यम से कार बुक कराकर उसे कोलकाता से जमशेदपुर बुलवाया था। जनता कर्फ्यू होने के कारण उस दिन रास्ते में उसकी कार को चेकिंग के दौरान कई बार रोका गया। एक जगह उसे जांच के बाद पर्याप्त पास न होने के कारण वहीं रोक लिया गया, तब शरद पोद्दार ने अपने संपर्क का इस्तेमाल कर कार को पास करावा दिया। इसके बाद उसे शॉर्टकट रास्ते से जमशेदपुर लाया गया और होटल अलकोर पहुंचा दिया गया। वह कमरा नंबर 402 में ठहरी। युवती के मुताबिक वह शरद पोद्दार के किसी दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंची थी। होटल पहुंचने पर कमरे में शरद पोद्दार आया और साथ खाना खाकर चला गया। 22 मार्च से रोज शरद कमरे में आता था और शारीरिक संबंध बनाता था। होटल के कमरे को शरद ने ही बुक कराया था। लॉकडाउन के कारण वह होटल में ही ठहरी रही। शरद रोज होटल में उसकी जरूरत की चीजें लेकर आता था।
हालांकि, उसके होटल में रुकने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गयी थी। युवती ने बताया कि 13 महीने से वह शरद पोद्दार को जानती है। वह उसका ब्वॉय फ्रेंड है। दोनों का रिश्ता पति-पत्नी की तरह है। ट्रैवल एजेंट राहुल अग्रवाल भी होटल में आता-जाता था। युवती के मुताबिक उसे पांच-छह लाख रुपये मिल चुके हैं। युवती ने बताया कि एक साल पहले वह अलकोर के बगल में स्थित एक होटल में ठहरी थी। उसे शरद ने ही वहां ठहराया था। युवती ने पुलिस को बताया शरद पोद्दार कैश में पेमेंट करता था। पेमेंट के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल किया जाता था। लड़की एक किलो बोलती तो एक लाख का पेमंट होता, दो किलो बोलती तो दो लाख। वहीं 10 रुपये के नोट के नंबर से भी पेमेंट देता था। 10 रुपये पर लिखे सीरियल नंबर को वह शरद पोद्दार को भेजती थी। तब उसका आदमी पैसे लेकर देने आता था। वहीं सीरियल नंबर नोट कर वह देती थी, जिससे यह कंफर्म होता कि पैसे उसे मिल गये। होटल अलकोर मामले में अगर पुलिस पिछले 15 दिन पहले का सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी, तो कई सफेदपोश मामले में लॉकडाउन उल्लघंन, शराब पीने और बॉडी मसाज के मामले में फसेंगे। हालांकि एसएसपी के ट्रांसफर के बाद क्या होगा कहना मुश्किल है। उधर मखमल के गद्दों पर सोनेवाले रसूखदारों को जेल में नींद नहीं आने की सूचना है। एक चादर और कंबल के अलावा उन्हें तकिया तक नहीं मिला है।
होटल अलकोर से पकड़ायी युवती ने खोला सफेदपोशों का कच्चा चिट्ठा
Previous Articleदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों और छात्रों को उनके घर जाने की मंजूरी
Next Article इरफान खान को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
Related Posts
Add A Comment