भारत में मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस बार यानि 2020 में मदर्स डे 10 मई को मनाया जाएगा.
कोरोना संकट काल में सभी घर में रहने को मजबूर हैं, ऐसे में आप भी अगर अपनी मां के साथ घर में हैं तो आप कुछ सरप्राइज देकर इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं। आज यहां हम आपके मदर्स डे को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसे ही आइडियाज आपसे शेयर कर रहे हैं।
केक बनाएं: मदर्स डे पर अगर आप इस पल को यादगार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप केक बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि लॉकडाउन में आप बाजार से केक खरीदकर बिल्कुल न लाएं, घर में खुद से अपनी मां के लिए केक बनाएं और अपनी भावनाओं का इजहार करें।
चॉकलेट के साथ दें एक प्यार भरा कार्ड: इस दिन आप अपनी मां को एक चॉकलेट के साथ एक प्यार भरा कार्ड भी दे सकते हैं। इस कार्ड को भी खुद बनाएं और इसमें आप अपनी मां के लिए कुछ लाइनें और कविताएं लिख सकते हैं।
रोज तो आपकी मां आपके लिए खाना बनाती हैं, क्यों न इस दिन आप उनके लिए खाना बनाएं और उन्हें पूरे दिन के लिए आराम करने दें।
मां के लिए बनाएं कोई स्पेशल वीडियो: मदर्स डे पर आप अपनी मां के कुछ फोटोज और वीडियोज के साथ स्पेशल वीडियो बना सकते हैं। यह उनके लिए एक अच्छा सरप्राइज होगा।