नोएडा-गाजियाबाद में प्रवासी मजदूरों के लिए एक हजार बसें उपलब्ध कराने के मामले में प्रियंका गांधी और योगी सरकार के बीच लेटर वॉर जारी है। कांग्रेस ने पत्र लिखकर शाम पांच बजे तक का और समय मांगा है। प्रियंका के सचिव संदीप सिंह ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर बताया बसों का परमिट लिया जा रहा है। राजस्थान से बस आ रही हैं। इसलिए वक़्त लग रहा है। शाम 5:00 बजे तक यात्रियों की सूची और रूट मैप तैयार रखें।
पत्र में संदीप सिंह ने लिखा, ‘आपका पत्र सुबह 11:05 बजे मिला। इस संदर्भ में बताना चाहता हूं कि हमारी कुछ बसें राजस्थान से आ रही हैं और कुछ दिल्ली से, इनके लिए दोबारा परमिट दिलवाने की कार्यवाही जारी है।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार सुबह लखनऊ में बसें उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर करने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें 500 बसें गाजियाबाद तथा 500 बसें नोएडा के जिलाधिकारियों को सौंपने को कहा है। मंगलवार सुबह अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव को भेजे गए पत्र में कहा कि आपके पत्र के अनुसार आप लखनऊ में बस देने में असमर्थ हैं एवं नोएडा,गाजियाबाद बार्डर पर ही बस देना चाहते है। अत:ऐसी स्थिति में कृपया जिलाधिकारी गाजियाबाद को 500 बसें 12 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
इस पर सोमवार देर रात अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव को पत्र लिखा कि सभी बसों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, परिचालकों के परिचय पत्र और बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय लखनऊ को वृंदावन योजना सेक्टर-15 और 16 उपलब्ध कराएं।