केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक़ लॉकडाउन शुरू होने के बाद अबतक 75 लाख से ज़्यादा प्रवासी श्रमिक अपने घर वापस लौट चुके हैं. गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इनमें 35 लाख लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से जबकि 40 लाख से ज़्यादा श्रमिक बसों से अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं.श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 1 मई से अबतक रेलवे की ओर से 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं जिनमें करीब 35 लाख श्रमिक यात्रा कर अपने गंतव्य पर पहुंच चुके हैं. हालांकि मंत्रालय की ओर से ये नहीं बताया गया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और बसों के अलावा पैदल या अन्य तरीके से कितने श्रमिक अपने घर वापस पहुंचे हैं.
गृह मंत्रालय की अधिकारी ने 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए जानकारी दी कि देश में 4 करोड़ से ज़्यादा लोग ऐसे हैं जो रोज़गार की तलाश में अपना मूल निवास छोड़कर देश के अन्य भागों में प्रवासी के रूप में रहते हैं.