सिवनी । जिले के बंडोल थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम कलारबांकी में होम क्वारेंटाइन मरीज के भागने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उक्त मरीज पर पुलिस ने भादवि की धारा 188 व आपदा अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं उक्त होम क्वारन्टीन व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है।
जिला प्रशासन एवं बंडोल पुलिस ने गुरूवार सुबह बताया कि 22 मई को गुजरात अहमदाबाद से लौटे ग्राम कलारबांकी के व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर 14 दिन होम क्वारन्टीन में रखा गया था। उक्त व्यक्ति क्वारन्टीन का उल्लंघन करते हुए 26 मई को कहीं चला गया हैं । जिसके कारण उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बंडोल में धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों तहत मुकदमा कायम कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही हैं।
जिला प्रशासन द्वारा बाहर राज्यों एवं अन्य जिलों से आये व्यक्तियों से अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने एवं अपने परिवार तथा आस पड़ोस की सुरक्षा के लिए होंम क्वारन्टीन का अक्षरशः पालन करने की अपील की गई हैं। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि होंम क्वारन्टीन किये गए व्यक्तियों द्वारा क्वारन्टीन का उल्लंघन किये जाने पर तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।