मेलबर्न: स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार इवान डोडिग टेनिस कोर्ट पर युगल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार गैबरिएला डाबरोवस्की पर आखिरकार भारी पड़े जिन्हें हराकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मिश्रित युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त सानिया और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार डोडिग ने बोपन्ना-डाबरोवस्की की जोड़ी को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 12-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज की।
गैर वरीय भारतीय-क्रोएशियाई जोड़ी ने मैच में अच्छी शुरूआत की और जरूरी ब्रेक प्वांइट हासिल कर पहला सेट आसानी से जीता।