मुंबई: वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बजट से पहले बैंकिंग तथा फाइनेंस समूहों की कंपनियों में हुई जोरदार लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार लगभग तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.21 प्रतिशत यानी 332.56 अंक चढक़र 27,708.14 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.50 फीसदी अर्थात् 126.95 अंक की छलांग लगाकर 8,602.75 अंक पर पहुंच या। यह दोनों सूचकांकों का 01 नवंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है।
अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को आई तेजी से आज सभी प्रमुख एशियाई शेयर बाजार बढ़त में रहे।
कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों से यूरोपीय शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुले। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 87.25 अंक ऊपर 27,462.83 अंक पर खुला।
बजट में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के साथ उपभोग बढ़ाने के उपायों की उम्मीद में बैंकिंग तथा फाइनेंस कंपनियों में निवेश धारणा मजबूत रही। खास बात यह रही कि चौतरफा लिवाली के बीच दिन चढऩे के साथ सेंसेक्स का ग्राफ भी लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया।
शुरुआती कारोबार में 27,439.68 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति से पहले यह 27,736.83 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 332.56 अंक ऊपर 27,708.14 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां हरे निशान में रहीं। एचडीएफी के शेयर 4.31 प्रतिशत चढ़े। हीरो मोटोकॉर्प और अदानी पोट््र्स के शेयर भी साढ़े तीन फीसदी के करीब उछले। हालाँकि, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का मुनाफा आधे से भी कम रह जाने के कारण दूरसंचार क्षेत्र दबाव में रहा। कंपनी के शेयर भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा लुढक़ गए। आईटी, टेक और पावर समूहों में भी गिरावट रही।
सेंसेक्स में विप्रो में सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत का नुकसान उठाया। बीएसई में कुल 2,952 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,512 के शेयर बढ़त में तथा 1,234 के गिरावट में रहे जबकि 206 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 23.65 अंक चढक़र 8,499.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 8,493.95 अंक तथा उच्चतम स्तर 8,612.60 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 126.95 अंक चढक़र 8,602.75 अंक पर बंद हुआ।
मझौली तथा छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास कुछ कम रहा। बीएसई का मिडकैप 0.90 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.87 प्रतिशत चढक़र क्रमश: 12,881.66 अंक और 13,042.88 अंक पर रहे।
वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.25 प्रतिशत चढ़ गया। एशिया में जापान का निक्की 1.43 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.43 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 फीसदी तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.06 फीसदी की बढ़त में बंद हुए।
बीएसई के 20 में से 15 समूहों में तेजी रही। फाइनेंस का सूचकांक सबसे ज्यादा 2.59 प्रतिशत चढ़ा। बैंकिंग समूह 2.33, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 2.26, तेल एवं गैस 1.75, पीएसयू 1.64, पूंजीपति वस्तुएं 1.53, रियलिटी 1.46, ऑटो तथा धातु दोनों 1.39, बेसिक मटिरियल्स 1.37, सीडीजीएंडएस 1.34, इंडस्ट्रियल्स 1.21, एफएमसीजी 1.14 तथा एनर्जी 1.03 प्रतिशत की बढ़त में रहे।
दूरसंचार समूह सबसे ज्यादा 0.57 प्रतिशत की गिरावट में रहा। आई में 0.23, यूटिलिटीज में 0.13, टेक में 0.08 तथा पावर में 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी के शेयर सबसे ज्यादा 4.31 प्रतिशत चढ़े।
अदानी पोट््र्स के शेयर, 3.61, हीरो मोटोकॉर्प के 3.42, एक्सिस बैंक के 2.76, कोल इंडिया के 2.13, एलएंडटी के 2.10, आईटीसी के 1.96, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 1.89, भारतीय स्टेट बैंक के 1.81, एचडीएफसी बैंक के 1.56, टीसीएस के 1.50, बजाज ऑटो के 1.39, ओएनजीसी के 1.29, टाटा मोटर्स के 1.22, आईसीआईसीआई बैंक के 1.03, टाटा स्टील के 1.01 तथा मारुति सुजुकी के एक प्रतिशत की बढ़त में रहे।
ल्युपिन में भी 0.97, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.95, सिप्ला में 0.85, डॉ. रेड्डीज लैब में 0.74, एशियन पेंट्स में 0.34 तथा गेल में 0.28 प्रतिशत की तेजी रही। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत का नुकसान विप्रो ने उठाया। भारती एयरटेल के शेयर 1.52, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.06, सनफार्मा के 0.94, इंफोसिस के 0.89, एनटीपीसी के 0.75 तथा पावर ग्रिड के 0.27 प्रतिशत गिरे।