रांची। राज्य सरकार ने राजस्व बढ़ाने की दिशा में बुधवार को एक कदम और बढ़ाया। सरकार ने प्रोफेशनल टैक्स का दायरा बढ़ा दिया है। हालांकि इसमें पांच लाख रुपये आमदनी वाले तक को राहत दी गयी है। पांच लाख से दस लाख रुपये सालाना कमानेवाले को हर साल एक हजार रुपये प्रोफेशनल टैक्स देना होगा। इसी प्रकार दस से 25 लाख रुपये कमानेवाले को 1500 रुपये, 25 से 40 लाख तक कमानेवाले को 2000 रुपये और 40 लाख से ऊपर कमानेवाले को 2500 रुपये प्रोफेशनल टैक्स देना होगा। जीएसटी से निबंधित नहीं रहनेवाले को भी अब प्रोफेशनल टैक्स का वहन करना होगा। अब तक जीएसटी से निबंधित को ही टैक्स का वहन करना पड़ता था। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गयी।
झारखंड में पेट्रोल-डीजल और महंगा
झारखंड सरकार ने पेट्रोल के दाम में दो रुपये की वृद्धि की है। वहीं डीजल के दाम में भी वृद्धि की गयी है। अब तक पेट्रोल 71.24 रुपये में एक लीटर मिलता था। नयी दर के अनुसार पेट्रोल प्रति लीटर 73.24 पैसे मिलेगा। वहीं डीजल 66.07 पैसे प्रति लीटर था। इसे बढ़ा कर 66.83 पैसे किया गया है।