आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर में बुधवार को लाउडस्पीकर से बज रहे रामधुन को बंद करवाकर वहां की पुलिस ने लाउडस्पीकर हटवा दिया था। ट्विटर पर वायरल हुई इसकी खबर पर डीजीपी एमवी राव ने इसपर संज्ञान लिया। उन्होंने जमशेदपुर पुलिस को निर्देश दिया कि इस मामले की जांच कर सही निर्णय लें। अधिकारियों को यह स्पष्ट कहा गया कि धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए।
कदमा पुलिस पर गिर सकती है गाज
अगर रामधुन बंद करवाकर लाउडस्पीकर हटवाने की खबर सही है, तो कदमा थाने के जिस पदाधिकारी ने यह कार्य किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को लाउडस्पीकर से रामधुन बजाया जा रहा था। यह देखकर कदमा थाने की पुलिस वहां पहुंची और लाउडस्पीकर उतरवा दिया। पुलिस ने यह कहते हुए लाउडस्पीकर उतरवाया कि इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है। बाद जब ट्विटर पर यह खबर वायरल हुई, तो डीजीपी एमवी राव ने भी इसे देखा और मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आदेश दिया।