शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि अगर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में उनके गलत बयानबाजी हुई होगी तो वह माफी मांग लेंगे। इस मामले में उनके और सुशांत के परिवार के बीच मीडिया को नहीं पड़ना चाहिए।
संजय राऊत ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि बिहार से उनके पास अलग-अलग तरह की हर दिन जानकारी मिल रही है। इसी आधार पर उन्होंने सुशांत के परिवार के बारे में बयानबाजी की थी लेकिन अगर जानकारी गलत हुई तो माफी मांगने में हर्ज नहीं है। संजय राऊत ने कहा कि वह खुद संवेदनशील हैं, इसलिए गलती का अहसास होते ही माफी मांगने में वह कभी नहीं हिचकिचाएंगे।
दरअसल संजय राऊत ने सुशांत व उनके परिवार में अनबन का आरोप लगाया था। साथ ही संजय राऊत ने कहा था कि सुशांत के पिता ने दो विवाह किये थे, इसी वजह से सुशांत अपने पिता व परिवार से नाराज थे। इस मामले को लेकर सुशांत के परिवार वालों ने संजय राऊत को कानूनी नोटिस जारी किया है। इस बाबत पूछे जाने पर संजय राऊत ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिली है, लेकिन अगर उन्हें पता चला कि वह गलत हैं तो माफी मांगने में जरा सा भी देेर नहीं करेंगे।
संजय राऊत ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच जल्द होना आवश्यक है। इस मामले को लेकर बिहार पुलिस अनायास राजनीति कर रही है, जबकि मुंबई पुलिस जांच करने के लिए सक्षम है। वह चाहते हैं कि किसी भी तरह जल्द से जांच इस जांच की सच्चाई आम जनता तक आनी चाहिए। सुशांत सिंह राजपूत को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। राऊत ने कहा कि इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार को गिराने की राजनीति की जा रही है लेकिन महाराष्ट्र सरकार स्थिर है। राऊत ने कहा कि किसी भी एक मामले को लेकर सरकार कभी भी अस्थिर नहीं होती है। अगर ऐसा है तो सबसे पहले केंद्र सरकार गिरेगी, उसके बाद राज्य सरकार का नंबर लग सकता है।