74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जैव-विविधता के संरक्षण और संवर्धन के लिए भारत पूरी तरह से संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि बीते समय में शेर, टाइगर की आबादी तेज गति से बढ़ी है। अब देश में एशियाई शेरों के लिए एक प्रोजेक्ट लॉयन की भी शुरुआत होने जा रही है। प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि देश के 100 चुने हुए शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए एक होलिस्टिक एप्रोच के साथ एक विशेष अभियान पर भी काम चल रहा है।
उन्होंने सिक्किम के ऑर्गेनिक स्टेट के बारे में कहा कि सिक्किम ने ऑर्गेनिक स्टेट के रूप में अपनी पहचान बनाई है, वैसे ही आने वाले दिनों में लद्दाख, अपनी पहचान एक कार्बन न्यूट्रल क्षेत्र के तौर पर बनाए, दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है।