कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंच मार्क बड़ी बढ़त के साथ खुले।
सुबह 9:15 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.00 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ बढ़कर 38422.39 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 88.10 अंक यानी 0.78 प्रतिशत बढ़कर 11400.30 पर पहुंच गया।
सेक्टरों में मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी एक-एक प्रतिशत की तेजी आई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द