रांची । भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने गहरा शोक प्रकट किया है। प्रकाश ने सोमवार को कहा कि स्व मुखर्जी सहज ,सरल व्यक्तित्व के साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।एक राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ सदन के सदस्य, सरकार के मंत्री या फिर भारत के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने देश को नई दिशा दी। कहा कि स्व मुखर्जी भारतीय संस्कृति के संवाहक रहे। प्रकाश ने उनकी आत्मा की शांति केलिये ईश्वर से प्रार्थना की।कहा कि भगवान उनके परिजनों को धैर्य एवम साहस प्रदान करें।