एलओसी पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिस वजह से कई सेक्टर्स में पिछले कुछ दिनों से गोलाबारी जारी है। इस बीच बुधवार सुबह एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से राजोरी के केरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। जिसमें सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) शहीद हो गए। एलओसी के कई सेक्टर्स में रुक-रुक का गोलाबारी जारी है। भारत की ओर से भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जम्मू के राजोरी जिले में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए।
नई दिल्ली: एलओसी पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिस वजह से कई सेक्टर्स में पिछले कुछ दिनों से गोलाबारी जारी है। इस बीच बुधवार सुबह एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से राजोरी के केरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। जिसमें सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) शहीद हो गया। एलओसी के कई सेक्टर्स में रुक-रुक का गोलाबारी जारी है। भारत की ओर से भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।