पटना। बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि चुनावी माहौल में उन्हें विवादित बना दिया गया था। करियर में दाग न लगे, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। पांडेय ने कहा कि अभी फैसला नहीं हुआ है, एक-दो दिन में फैसला करेंगे। पांडेय बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
नफा-नुकसान देखकर कुछ तय नहीं करता
उन्होंने कहा कि लोग उनके पास बेगूसराय, जहानाबाद, बक्सर और पता नहीं कहां-कहां से आ रहे हैं। कह रहे हैं कि हमारे यहां से चुनाव लड़िए। पर मैंने चुनाव लड़ने की बात कहां की है? मेरे जैसा व्यक्ति नफा-नुकसान देखकर कुछ भी तय नहीं करता। संघर्ष से निकला हूं और यहां तक पहुंचा हूं। गरीब किसान का बेटा हूं। जो आत्मा कहती है, वही करता हूं।
बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं पांडेय
सूत्रों की मानें तो जेडीयू शाहाबाद में अपनी पैठ बढ़ाने को लेकर पांडेय को बक्सर शहरी सीट या फिर कोई आसपास की सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है। माना जाता है कि शाहाबाद में सासाराम, बक्सर, आरा लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में हैं और जदयू इस इलाके में अपने आपको मजबूत करना चाहती है।
राजनीति में इंट्री पर एक-दो दिन में फैसला लूंगा
Previous Articleझारखंड के कुछ नौकरशाहों को सख्त खुराक की जरूरत
Next Article आईपीएल : रोहित की धमाकेदार पारी से MI ने दर्ज की जीत
Related Posts
Add A Comment