रांची। दुमका और बेरमो में होनेवाले उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। इस टक्कर में एनडीए की चुनावी रणनीति को धार देने की कमान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के जिम्मे है। 25 फरवरी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभालनेवाले दीपक प्रकाश ने न सिर्फ पार्टी को संगठनात्मक स्तर पर मजबूती दी है बल्कि एनडीए को भी मजबूत करने में एड़ी-चोटी एक कर रहे हैं। यह उन्हीं के प्रयत्नों का नतीजा है कि पूर्व सांसद रहे कृष्णा मार्डी के नेतृत्ववाला झामुमो उलगुलान न सिर्फ एनडीए फोल्डर में शामिल हुआ बल्कि आजसू भी पुराने गिले-शिकवे भूलकर भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। उपचुनाव में जेडीयू के नेताओं को एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में एक्टिव मोड में लाने की रणनीति भी दीपक प्रकाश ने ही तैयार की थी।
तीसरे दौरे में पहुंचे दुमका
पार्टी को सांगठनिक रूप से मजबूत करने के साथ दीपक प्रकाश दुमका और बेरमो में पार्टी की चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने के लिए दौरे भी कर रहे हैं। बेरमो में वे तीन दफा चुनावी दौरा कर चुके हैं और दुमका में गुरुवार रात वे फिर पहुंचे। दुमका में भी यह उनका तीसरा दौरा है। इस दौरे में वे 30 और 31 अक्टूबर को वहीं रुकेंगे और एक नवंबर को वहां से रांची लौटेंगे। इन सबके साथ दीपक प्रकाश जनसंपर्क में भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं और कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं।
महागठबंधन पर पलटवार करने में भी पीछे नहीं
दीपक प्रकाश महागठबंधन पर पलटवार करने में भी पीछे नहीं हैं। अपने बयानों से जहां वे राज्य सरकार की कमियां गिना रहे हैं वहीं बीते दिनों भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित कृषि संगोष्ठी मेें उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से लाये गये कृषि कानूनों के फायदे गिनाये।