राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस पावन अवसर पर हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।
उन्होंने कहा, गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।