भरूच के भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर गुजरात में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने और राज्य की जनजातीय बेल्ट में युवा लड़कियों की बिक्री को रोकने के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपानी को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में सांसद वसावा ने लव जिहाद और आदिवासियों की लड़कियों को बेचने के मुद्दे पर जो गंभीर मामले उठाये हैं, उनको बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है। भाजपा सांसद वसावा ने बताया कि गुजरात में गरीब परिवारों, विशेषकर आदिवासियों की लड़कियों को उनके परिजनों को लालच देकर बेच दिया जाता है। लोग उनकी गरीबी का फायदा उठाते है। एक तरह से एजेंटों की एक टीम इस काम को करने के लिए सक्रिय है। इस संबंध में मैंने सरकार से उत्तर प्रदेश की तरह लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है ताकि हिंदू और आदिवासी लड़कियों को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि मैं पिछले पांच साल से लव जिहाद और आदिवासी लड़कियों को बेचने का मुद्दा उठा रहा हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर इन मुद्दों को उठाने से कुछ हल होने वाला नहीं है। इसके लिए समाज में जागरुकता अभियान चलाया जाना है। नर्मदा जिले के भीतरी इलाकों में आदिवासी लड़कियों की शादी अभी भी काठियावाड़, मेहसाणा, अहमदाबाद और अन्य क्षेत्रों करवाई जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले डभोई के भाजपा विधायक शैलेश मेहता (सोटा) ने भी गुजरात में लव जिहाद मुद्दे पर कठोर कानून करने की मांग कर चुके हैं।