ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. कई दिनों की खामोशी के बाद आखिरकार आज ओवैसी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इससे पहले खबर थी कि इंडियन सेक्युलर पार्टी के बंगाल में चुनाव लड़ने की वजह से ओवैसी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, ”AIMIM पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जहां तक इसका सवाल है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, मैं इस पर 27 मार्च को सागरदिघी में एक जनसभा में बोलूंगा.”