पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को तेजस्वी यादव पर तंज कहते हुए कहा कि रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है राज्य। 2 करोड़ 70 लाख नौकरियों का वादा झूठा, विपक्ष बताये कहां से लाएंगे 12 लाख करोड़ । लालू प्रसाद यादव ने 15 साल तक बिहार को भ्रष्टाचार और घोटालों में उलझाए रखा। एनडीए सरकार ने दी 12 लाख लोगों को नौकरी, 38 लाख को रोजगार ।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला और कहा है कि जिनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी, वही आज दो करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का सपना दिखा रहे हैं। ऐसे बड़बोलापन के लिए बिहार में एक कहावत प्रचलित है -” बाप ना मारे मेढ़की , बेटा तीरंदाज।”
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि बिहार का कुल बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है, जिसमें से 85 हजार करोड़ रुपये 22 लाख सरकारी कर्मचारियों के वेतन में खर्च होते हैं। यदि दो करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए, तो लगभग 12 लाख करोड़ रुपये वेतन पर खर्च होंगे — जो बिहार के मौजूदा बजट से चार गुना अधिक है। यह दावा पूरी तरह अव्यावहारिक और जनता को गुमराह करने वाला है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता बिहार की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। बिहार की जनता 200 से अधिक सीटों पर एनडीए को विजयी बनाकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने एकमा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के धुमल सिंह, गोरेयाकाठी से भाजपा के देवेश कांत सिंह और अरवल से भाजपा के मनोज शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले पांच सालों में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अगले कार्यकाल में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने दशकों तक बिहार को पिछड़ेपन के गड्ढे में झोंक दिया। कांग्रेस ने 40 साल और लालू प्रसाद यादव ने 15 साल तक राज्य को भ्रष्टाचार और घोटालों में उलझाए रखा। जब उन्हें विकास पर ध्यान देना चाहिए था, तब वे चारा और अलकतरा घोटाले में व्यस्त थे। 2005 से पहले जहां शहरों में सिर्फ चार-पांच घंटे बिजली मिलती थी, वहीं आज गांवों में भी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है। राज्य सरकार 125 यूनिट बिजली मुफ्त में उपलब्ध करा रही है।
श्री चौधरी ने कहा कि बिहार विकास की तेज रफ्तार पकड़ चुका है और जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना लिया है।

